विंक गर्ल प्रिया प्रकाश ने अपने अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- “यह स्वाभाविक है..”
विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके आख मारने वाले वीडियो ने प्रिया को रातों रात स्टार बना दिया। तो वहीं अब उनके अफेयर की खबरें भी आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं। दरअसल प्रिया का नाम उनके को स्टार अब्दूल रहुफ के साथ जोड़ा जाता रहा है। हालांकि इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर अब तक कुछ नहीं बोला था। लेकिन अब प्रिया ने इसपर तोड़ी चुप्पी।
हाल ही में जूम टीवी को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि यह स्वभाविक है। जब आप पहली बार किसी फिल्म में अभिनय करते हैं तो आपको को एक्टर का भी पूरा साथ मिलता है। जब वह आपकी उम्र का है और उसकी भी पहली फिल्म हो। अपने परफॉर्मेंस की फ्रिक किए बिना दोनो एक दूसरे के साथ सहज हों और अपनी गलतियों से सीखते हों ।
वहीं प्रिया ने अफावाहों पर अपना मत देते हुए कहा “अफवाहें तो आती रहती हैं। लेकिन यदि एक बार सच सामने आने के बाद इन अफवाहों पर विराम लग जाता है। हां, मैं इस बात से सहमत हूं कि हम बहुत ज्यादा डिमांडिंग कपल है। लेकिन यह ऑनस्क्रीन पर था, और फिल्म में हमारी जोड़ी को खूब अटेंशन मिलने लगा जिसके कारण यह सब चर्चा होने। अफवाहें मेरे काम का एक हिस्सा औ मैं अपना काम पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करती हूं, और बाकी दर्शकों पर छोड़ देती हूं।”
[यह भी पढ़ें: ‘श्रीदेवी बंगलो’ के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी प्रिया प्रकाश, विंक गर्ल ने खुद किया खुलासा]
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले प्रिया ने अब्दुल के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर अपने जज्बात जाहिर किए थें। यहां उन्होने लिखा था कि आप वह व्यक्ति हैं जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहें। आपने मेरे लिए हर बार खुद को जोखिम में डाला।
बता दें कि प्रिया और रोशन अब्दुल रउफ मल्यालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ में एक साथ काम नज़र आएंगे। इस फिल्म के अलावा प्रिया जल्द प्रशांत मंमबुली की फिल्म ‘श्रीदेवी बंग्लो’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।