शाहरुख़ खान को अंकल कहना सारा अली खान को पड़ा भारी, किंग खान के फैन्स ने लिया आड़े हाथों
एक्ट्रेस सारा अली खान बॉलीवुड की उभरती हुईं एक्ट्रेस है। एक ही महीने में उन्होंने बैक टू बैक 2 हिट फ़िल्में दी है। सारा अली खान फिल्मों के अलावा अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर भी सुर्ख़ियों में छाई रहती है। उनका चुलबुला और बिंदास अंदाज़ फैन्स को काफी पसंद आता है। वहीं उन्होंने हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवार्ड्स में जलवे बिखेरे थे। रेड कारपेट पर सारा अपने फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहीं। वहीं उन्होंने इस अवार्ड शो के दौरान ऐसा कुछ कह दिया जिसके चलते उनको फैन्स ट्रोल करने लग गए।
Enjoy this video from Filmfare awards red carpet which is being trolled by fans of ageing, has been king, just because a young debutante called the 55 YO man as uncle (he is older than her dad)https://t.co/lyZGsI2Ji9
— ਪੰਜਾਬ ਨਾਗਰਿਕ (@akdwaaz) March 29, 2019
दरअसल, सारा अली खान को सवाल पूछा गया कि, वह फिल्मफेयर में किस होस्टिंग की जोड़ी को पसंद करती है। सारा ने जवाब में कहा कि मेरे पिता सैफ और अंकल शाहरुख़। यह दोनों साथ में बेहद मजाकिया है। सारा के इस जवाब के बाद किंग खान के फैन्स नाराज हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि, “अंकल बुलाना अप्प्मानजनक नहीं है लेकिन सर शब्द ज्यादा बेहतर है।” वहीं एक यूजर ने लिखा कि, “मैं सारा को अनफॉलो कर रही हूं।
[यह भी पढ़े : आखिरकार कार्तिक आर्यन के साथ डिनर डेट पर पहुंच गईं सारा अली खान, देखें वायरल तस्वीरें]
Will people be okay if someone outside the industry, who is not a star kid does the same? Some banners might even ban the person to be in good books of SRK. She could call him uncle when it's a personal meet owing to her knowing him from childhood. It's a professional platform.
— Kiranmayi G (@glskiranmayi) March 28, 2019
Amit Ji and Jaya Aunty,
But not Amit "uncle"!
Conclusion : I have no problem with the word uncle, I just said "sir" is a better word!
— Naveen Bagga (@naveenbagga1) March 28, 2019
I’ve unfollowed you.
— Mallika Sehgal (@Mallikasehgal) March 28, 2019
That's called #badparenting other reference could be Sir or #bhai (though the film industry #bhai=@BeingSalmanKhan, I too get offended when anyone addresses me as #Uncle
— Imran (@mainhoonimran) March 29, 2019
Can’t call that just call him by his name for god sake
— Shoaibhasan (@shoaibhasan30) March 28, 2019
Mujhe nahi pata ki srk fans ki trolling ke baaren mein yeh sahi kah raha hai yaa nahi pr kisi bhi industry yaa office mein hum work karte hain toh apne se bade ko uncle nahi"ji" yaa "sir" kahate hain
— Saloni💕 (@Kaurwaki10) March 28, 2019
Kareena never called saif uncle . Why should sara. Step mom ne kya taalim di hai step kids ko.
— MrGlassHalfEmpty (@mrGlassHfEmpty) March 28, 2019
वहीं कई फैन्स ने सारा अली खान का समर्थन करते हुए बताया कि वह गलत नहीं है। उनके अनुसार किंग खान सारा के परिवार की तरह है इसलिए वह उनको अंकल बुला सकती है। फिल्मों की बात करें तो सारा अली खान लव आजकल 2 के सीक्वल में नजर आएंगी। वहीं शाहरुख़ खान डॉन 3 में नजर आ सकते है।