शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने लिया न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन, पहले ही दिन वायरल हुआ ये वीडियो
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। जिसके चलते वह अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी सीरियस हो गईं हैं। सुहाना खान एक्टिंग हर बारीकी को गहराई से समझना चाहती हैं। यही वजह है कि सुहाना ने अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अब एक्टिंग की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है। जहां से सुहाना खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। देखें इधर..
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सुहाना खान के इस वीडियो को मां गौरी खान रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट भी किया था लेकिन बाद में इस हटा दिया। इसमें आप देख सकते हैं कि सुहाना ब्लू डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट टीशर्ट पहने हुए बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सुहाना खान का चेहरा तो नहीं दिख रहा है। लेकिन उनके स्टाइल स्टेटमेंट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सुहाना ही हैं।
(यह भी पढ़ें : पोल डांस करने के बाद अब बेली डांस सीखती नज़र आईं सुहाना खान, देखें तस्वीरें)
सुहाना खान जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसका पोस्टर सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था। सुहाना की इस शॉर्ट फिल्म का नाम ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ है। पोस्टर में सुहाना ब्लैक और ब्लू आउटफिट में स्माइल करती नजर आईं थीं। कहा जा रहा है कि इसके बाद ही सुहाना अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक शाहरुख और गौरी खान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।