बउआ सिंह बनकर शाहरुख ने आयुष्मान से कहा ‘बधाई हो’, मिला ये मजेदार जवाब
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। अपनी इस धमाकेदार फिल्म में शाहरुखा खान बौने बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जिसके चलते उनकी इस फिल्म की टीम ने बउआ सिंह नाम से ट्विटर अकाउंट भी बना रखा हैं। अब बउआ ने आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ की तारीफ करते हुए उनसे मजाक किया। जिसको देखकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे…
Bhaiya badhai ho @ayushmannk!
Zara apne papa ko bolo Ashok ko training dene ke liye 💪
Wo iss umar mein bhi kya quality bacche produce kar rahe hain, aur humare Ashok se jawaani mein bhi poora launda na hua!— Bauua (@BauuaSingh) November 16, 2018
बउआ सिंह यानी शाहरुख ने आयुष्मान को टैग करते हुए लिखा, ‘भइया बधाई हो…जरा अपने पापा को बोलो अशोक को ट्रेनिंग देने के लिए। वो इस उम्र में भी क्या क्वालिटी बच्चे प्रोड्यूस कर रहे हैं और हमारे अशोक से जवानी में भी पूरा लौंडा न हुआ।’
Yaar @BauuaSingh shukar manao tumhare pitaaji time se ruk gaye! Yahaan humaara khaata kholne ki umar hai aur mummy daddy ki factory band hone ka naam hi nahi le rahi. https://t.co/NP0rYM2SeY
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 16, 2018
वहीं बउआ के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए आयुष्मान ने लिखा, ‘यार बउआ सिंह शुक्र मनाओ तुम्हारे पिताजी टाइम से रुक गए। यहां हमारा खाता खोलने की उम्र है और मम्मी-डैडी की फैक्ट्री बंद होने का नाम ही नहीं ले रही।’ इन दोनों की इस मजेदार बातचीत को देखकर आप जरूर इनकी फिल्मों देखने के लिए बेकरार हो जाएंगे।
(यह भी पढ़ें : शाहरुख ने ‘जीरो’ को लेकर चली यह बड़ी चाल तो भड़क गए रोहित शेट्टी, जाने क्या है बड़ी वजह)
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह इन दिनों अपनी फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन में जोर शोर के साथ लगे हुए हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।