‘सिंघम’ अजय देवगन हैं गाड़ियों के शौकीन, इन महंगी कारों की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाना तय
गाड़ियों के शौकीन अजय देवगन


फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने वाले अजय को कार खरीदना काफी पसंद हैं।
मासेराती


अंबानी से भी पहले अजय देवगन ने खरीद ली थी 2.8Cr की यह कार। जब ये कार इंडिया में आई थी तब भारत के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी ने नहीं बल्कि 'सिंघम' ने साल 2006 में इस कार को खरीद लिया था
'रेंज रोवर वोग'


अजय देवगन जब मुंबई में ट्रेवल करते हैं तो वह अपनी रेंज रोवर से चलना बहुत पसंद करते हैं। उनकी इस गाडी की कीमत 2.7 करोड़ रुपये की हैं।
'मर्सिडीज एस क्लास'


अजय देवगन की सबसे पसंदीदा गाड़ी है मर्सिडीज एस क्लास। आपको बता दें अजय अपनी इस गाड़ी को काफी पसंद करते है। उनकी इस गाड़ी से कभी उनकी पत्नी तो कभी उनके बच्चे ट्रेवल करते हैं। अजय की इस गाड़ी की कीमत 1.4 करोड रुपए हैं।
'बीएमडब्ल्यू जेड 4'


इन गाड़ियों के अलावा अजय देवगन एक 'बीएमडब्ल्यू जेड 4' के भी मालिक हैं। जिसकी कीमत 98 लाख रुपए की है।
ऑडी


अजय के पास एक ऑडी भी है, जिसकी कीमत 86 लाख रुपए है। यह गाड़ी पूरी तरह से आॅटोमेटिक है। जो अजय देवगन के मुंबई ऑफिस पर अक्सर खड़ी रहती है।
मर्सिडीज बेन्ज जीएल क्लास


अजय देवगन अपने कलेक्शन में एक और मर्सिडीज बेन्ज जीएल क्लास रखते हैं,जिसकी कीमत 97 लाख रुपये हैं।
मिनी कूपर


अजय देवगन के पास 2 सीटर मिनी कूपर भी है। जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है। इस गाड़ी से अजय शूटिंग के लिए अक्सर जाते हैं क्योंकि यह गाड़ी बेहद छोटी है जिस वजह से यह मुंबई के ट्रैफिक जाम में काम फस्ती है ।