ख़ुशी और जाह्नवी को करना पड़ता है ‘मॉम’ श्रीदेवी के इन कड़े नियमों का पालन
on जून 22, 2017
'नो ब्वॉयफ्रेंड'
Choose Filters
जाह्नवी की ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ किस करती हुई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल थी। इसके चलते श्रीदेवी ने जाह्नवी और खुशी के लिए 'नो ब्वॉयफ्रेंड' रूल बनाया था।
'फिटनेस लव'
Choose Filters
श्रीदेवी को बेटियों के हेल्थ को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं। इसलिए वह इस मामले में उन्हें ज्यादा जागरुक करती हैं।
'क्या चाहती हैं श्रीदेवी ?'
Choose Filters
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म 'सैराट' के रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। लेकिन श्रीदेवी ऐसा नहीं चाहती की उनकी बेटियां फिल्मों में काम करें।
'नो सेल्फी'
Choose Filters
श्रीदेवी को बेटियों के सेल्फी लेने में पाबंदी लगाकर रखी है। ऐसे में जाह्नवी और खुशी की सेल्फी सोशल मीडिया पर नजर नहीं आती है।
'लेट नाइट बिल्कुल नहीं'
Choose Filters
श्रीदेवी को जाह्नवी और खुशी का लेट नाइट आना-जाना बिल्कुल पसंद नहीं है। यदि कभी बेटियां लेट होती हैं तो श्रीदेवी की पूछताछ चालू कर देती हैं।