
Videos

आयुष्मान और नुसरत की ‘ड्रीम गर्ल’ का लव एंथम सॉन्ग ‘इक मुलाकात’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का नया गाना ‘इक मुलाकात’ आज यानी 3 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है। इस लव एंथम में आप देख सकते हैं कि आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा किस कूल अंदाज में अपना क्वॉलिटी टाइम एक-दूसरे साथ बिता रहे हैं । ‘दिल का टेलीफोन’ गाने को संगीत से मीत ब्रदर्स ने सजाया है। वहीं इसको अलत्मस फरीदी, पलक मुछाल और मीत ब्रदर्स ने अपनी आवाज दी है।
(यह भी पढ़ें : गाना गाने से पहले बॉलीवुड के इस दिग्गज के घर खाना बनाने का काम करती थीं रानू मंडल, जाने कौन है ये)
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा के अलावा अन्नू कपूर, विजय राज जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी। आपको यह गाना कैसा लगा हमें ज़रूर बताइए। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।