
Videos

राजकुमार राव और मौनी रॉय की ‘मेड इन चाइना’ का पहला गाना ‘ओढ़नी’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो
On सितम्बर 24, 2019
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और मौनी रॉय की जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘मेड इन चाइना’ का पहला गाना ओढ़नी रिलीज कर दिया गया है। राजकुमार और मौनी के इस गाने में आप देख सकते है कि दोनों धमाकेदार अंदाज में डांस करते हुए दिख रहे हैं। इस गाने को नेहा कक्कड़ और दर्शन रावल ने मिलकर गाया है। गाने में सचिन-जिगर अपना म्यूजिक दिया है।
(यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुलाह ने पानी मे दिया था बेटी को जन्म, तस्वीर शेयर कर सुनाई दास्तां)
वहीं, इसका लिरिक्स नरेन भट्ट और जिगर सरैया ने तैयार किया है। फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय के अलावा अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी और सुमित व्यास अहम भूमिका में नजर नजर आएंगे। दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।