Videos
अपनी पीरियड की तकलीफ को लेकर ऋचा चड्डा ने सरेआम कही दिल की बात, देखें वीडियो
ऋचा चड्डा बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह हर मामले में अपनी राय को बेबाकी से पेश करती है। वहीं हाल ही में ऋचा चड्डा एक इवेंट पर थोड़ी देरी से पहुंची। इवेंट पर पहुँचने के बार उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके पीरियड चल रहे है जिसके चलते उनको देरी हो गई। ऋचा ने कहा कि, “मुझे देर हो गई, मेरे पीरियड का दूसरा दिन चल रहा है। बहुत दर्द होता है, मुझे आधा घंटा बर्फ लगा कर आना पड़ा। आप लोगों ने इतने धीरज से काम लिया इसलिए आपका शुक्रिया।”
[यह भी पढ़े : एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और पत्नी गिन्नी के साथ एमस्टरडम में वैकेशन एंजॉय करते नज़र आए कपिल शर्मा, देखें तस्वीर]
ऋचा चड्डा ने इस इवेंट में नफरत ख़त्म करने को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने आर्टिकल 377 को हटाने को लेकर भी कहा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा संदेश यही है कि इस बार सिर्फ प्यार ही प्यार। बॉलीवुड की ऐसी ही खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।