
Videos

‘बागी 2’ का नया गाना ‘एक दो तीन’ हुआ रिलीज, जैकलीन फर्नांडिस की मोहक अदाओं ने लूट लिया दिल
जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी ‘बागी 2’ के आइटम नंबर एक दो तीन की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। 2 दिन पहले ही गाने का टीजर रिलीज हुआ था और अब मेकर्स ने फुल वर्जन रिलीज किया है। गाने में जैकलीन के हॉट डांस मूव्स और प्रतिक बब्बर भी नजर आ रहे हैं। इस आइटम नंबर में जैकलीन के डांस ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। इस रिक्रीएट वर्जन को फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान और गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।
गौरतलब हैं की फिल्म में जैकलीन का यह आइटम नंबर फिल्म में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यह गाना ओरिजिनली माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक तो तीन’ से लिया गया है, जिसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। माधुरी को इस गाने के कारण घर-घर में पहचान मिली थी। माधुरी के चरम के सामने जैकलीन फ़र्नांडिस की अदाएं फीकी पड गयी है। अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बागी 2’ 30 मार्च को बड़े परदे पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ काफी मारधाड़ करते नजर आयेंगे।