Videos
‘ज़ीरो’ के नए प्रोमो में बबिता के साथ कांड करता नज़र आया बउवा, देखें वीडियो
जैसे जैसे ज़ीरो फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक आ रही है, वैसे वैसे बउवा की बउवागिरी के एक से बढ़कर एक उदाहरण देखने मिल रहे हैं। ‘भाभी के नाम की बिरयानी’ के बाद अब कांड हो गया प्रोमो भी रिलीज़ हो गया है। इस प्रोमो में बउवा बबिता कुमारी के साथ मस्ती करता नज़र आ रहा है।
बउवा अपने दोस्त गुड्डू को बबिता के किस की बात बताता है। बाद में बबिता और बउवा एक बिस्तर पर नज़र आ आराम करते नज़र आए। बउवा ऐसी बात करता है कि बबिता ज़ोरों से हंस देती हैं। फिल्म में कटरीना के अलावा अनुष्का भी अहम किरदार में नज़र आएंगी। फिल्म को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है।
[यह भी पढ़ें:‘ज़ीरो’ का ‘भाभी के नाम की बिरयानी’ प्रोमो हुआ रिलीज़, वीडियो देख आप आज ही कराएंगे एडवांस बुकिंग]
ज़ीरो 21 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। आपको यह वीडियो कैसा लगा यह आप हमें बताइये। बॉलीवुड बबल पर ज़ीरो से जुड़ी खबरें पढ़ते रहिये।