
Videos

‘हुस्न परचम’ गाने में कटरीना का हुस्न देख आपके दिलों पर गिरेंगी बिजलियां, देखें वीडियो
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ अब ज़ीरो फिल्म में अपने बेपनाह हुस्न के दीदार कराती नज़र आएंगी। फिल्म का हुस्न परचम गाना रिलीज़ हो गया है। जिसमे कटरीना ने ऐसे जलवे दिखाए हैं कि आपके दिलों पर बिजलियाँ गिरना तय है।
गाने को इर्शाद कामिल ने लिखा है। अजय-अतुल ने इसे संगीत दिया है। तो भूमि त्रिवेदी और राजा कुमारी ने इसे गाया है। कटरीना ने गाने में बेशुमार अदाएं दिखाई हैं। बऊवा के किरदार में शाहरुख़ भी दिलचस्प अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।
बता दें, फिल्म में कटरीना एक एक्ट्रेस के किरदार में नज़र आएंगी। जिसका नाम बबिता कुमारी है। इससे पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसमे भी कटरीना बेहद खूबसूरत लगीं और साथ में वो बऊवा को चूमती भी नज़र आईं। ट्रेलर को तो लोगों ने खूब पसंद किया अब लगता है हुस्न परचम गाना भी जल्द लोगों के दिलों पर छा जाएगा।
[यह भी पढ़ें:“मुझे इस बात का बुरा लगता है कि मैं नेशनल अवार्ड को नहीं मिला” – शाहरुख़ खान]
आपको बताते चल्र्ण ज़ीरो में अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार में नज़र आएंगी। फिल्म को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी। आपको यह गाना कैसा लगा यह आप हमें ज़रूर बताइए..